Nojoto: Largest Storytelling Platform

बलिदान आपका याद रखेंगे। जिस देश की शान के लिए होते

बलिदान आपका याद रखेंगे।
जिस देश की शान के लिए
होते कुर्बान उस देश को
हम संजोकर रखेंगे।।
देश की रक्षा के लिए 
सीमा पर जान गवाते है।
और देश के अंदर हम
जाति धर्म के नाम पर
एक दूसरे पर उंगली उठाते है।।
देश के अंदर भी हम 
एकता का परिचय दे कर रहेंगे।
फैलाकर अपने देश का गौरव
अपने वीर शहीदों को हम
सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।।

©Muskan (MJ) #army #बलिदान #Nojoto
mj1070671839706

Muskan (MJ)

Silver Star
New Creator
streak icon2

#army #बलिदान Nojoto

750 Views