Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी दिन तेज़ बारिश मैं अगर तुम भीग जाओ तो अगर बार

किसी दिन तेज़ बारिश मैं
अगर तुम भीग जाओ तो
अगर बारिश के ये कतरे
तुम्हारी ज़ुल्फ़ को छु कर
तुम्हारे गालों को चूमें
अगर बारिश के पानी से
अगर ठंडी हवाओं से
किसी पुरजोर झोंके से
मेरी जान झूम जाओ तो
मुझे तुम याद कर लेना
अगर ख्वाहिश हों ऐसे मैं
कोई साथी हों बाँहों मैं
जो छेड़े ज़ुल्फ़ को तेरी
तेरे रुखसार को चूमे
तू झूमे उस की बाँहों मैं
तेरी बाँहों मैं वो झूमे
मुझे तुम याद कर लेना…

©Arpit Rajawat
  #kisi #din #tez #barish #me #arpitrajawat

#Rose
किसी दिन तेज़ बारिश मैं
अगर तुम भीग जाओ तो
अगर बारिश के ये कतरे
तुम्हारी ज़ुल्फ़ को छु कर
तुम्हारे गालों को चूमें
अगर बारिश के पानी से
अगर ठंडी हवाओं से
किसी पुरजोर झोंके से
मेरी जान झूम जाओ तो
मुझे तुम याद कर लेना
अगर ख्वाहिश हों ऐसे मैं
कोई साथी हों बाँहों मैं
जो छेड़े ज़ुल्फ़ को तेरी
तेरे रुखसार को चूमे
तू झूमे उस की बाँहों मैं
तेरी बाँहों मैं वो झूमे
मुझे तुम याद कर लेना…

©Arpit Rajawat
  #kisi #din #tez #barish #me #arpitrajawat

#Rose