White तुमने मेरे दिल में खंजर घुसा दिया फ़िर भी मैंने तेरी हर बात को फूलों से सज़ा दिया किया तूने भी धोखा मेरे साथ औरों के तरह यह जज़्बात तूने अपने लफ़्ज़ों से जता दिया याद हैं वोह दिन , जब तेरी खातिर अपनी तस्वीरों को जला दिया तूने सबके सामने हमारे इश्क़ को नंगा घुमा दिया रोता हूँ आज भी हर पल तुमको अपना सनम मान कर तूने मेरे सामने किसी और से अपना दिल लगा दिया ना जाने कितनों को अपनी बातों में फंसा दिया मेरे दोस्तों को ही मेरा दुश्मन बना दिया मैं ही बुरा हूँ आज कल लोगो की नज़रों में तुमने यह एहसास सबके सीनों में जगा दिया क्या शिकवा करूँ या शिकयत करूँ किसी से जब तूने जीते जी हमको जहन्नुम दिखा दिया प्यार का दूसरा नाम दगा होता हैं , दुनिया में हर महबूब बेवफ़ा होता हैं यह तेरी मोहब्बत ने आज हमको अच्छे से सिखा दिया 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji #sad_quotes #Sethiji #24March #Trending #Zindagi #Bewafa #Life #nojotoapp