Nojoto: Largest Storytelling Platform

यह मुस्कान किसी चेहरे पर आसानी से नहीं आ सकती। इसक

यह मुस्कान किसी चेहरे पर
आसानी से नहीं आ सकती।
इसके लिए मन बहुत पवित्र चाहिए।
अहंकार मुक्त होना चाहिए।
मन में कुछ दूसरों के लिए
करने का भाव होना चाहिए।
वापिस कुछ मांगे बिना,
बिना अपेक्षा भाव के।
आज इस मुस्कान का स्थान
गंभीरता ने, अहंकार ने,
अकेलेपन या व्यष्टि भाव ने ले लिया है।
हर कोई गंभीर चिन्तक नजर आना चाहता है।
हंसना-गाना तो बच्चों से भी
छीना जा रहा है।
मां-बाप स्वयं साक्षी बनते हैं। 😊💕#सुप्रभातम💕😊🌷
आप सभी को मकरसंक्रांति एवं लोहणी पर्व की शुभकामनाएं ईश्वर आपको मंगलकारी वातारण दे ।
आप उम्र भर हँसते रहें ।
कृष्ण की तरह ----
और मैं रोऊं भी तो राधा की तरह ।
बैसे एक बात गौर करने लायक थी 😊-----
:
कृष्ण ने हर परिस्थिति को हंसकर जिया।
यह मुस्कान किसी चेहरे पर
आसानी से नहीं आ सकती।
इसके लिए मन बहुत पवित्र चाहिए।
अहंकार मुक्त होना चाहिए।
मन में कुछ दूसरों के लिए
करने का भाव होना चाहिए।
वापिस कुछ मांगे बिना,
बिना अपेक्षा भाव के।
आज इस मुस्कान का स्थान
गंभीरता ने, अहंकार ने,
अकेलेपन या व्यष्टि भाव ने ले लिया है।
हर कोई गंभीर चिन्तक नजर आना चाहता है।
हंसना-गाना तो बच्चों से भी
छीना जा रहा है।
मां-बाप स्वयं साक्षी बनते हैं। 😊💕#सुप्रभातम💕😊🌷
आप सभी को मकरसंक्रांति एवं लोहणी पर्व की शुभकामनाएं ईश्वर आपको मंगलकारी वातारण दे ।
आप उम्र भर हँसते रहें ।
कृष्ण की तरह ----
और मैं रोऊं भी तो राधा की तरह ।
बैसे एक बात गौर करने लायक थी 😊-----
:
कृष्ण ने हर परिस्थिति को हंसकर जिया।