Nojoto: Largest Storytelling Platform

Let's pray for Afghanistan. आज के भागे क्या कल की

Let's pray for Afghanistan. आज के भागे क्या कल की पीढ़ी को लड़ने का हौसला दे पाएंगे 
मुश्किल घड़ी है साथियों 
खाकी की पोशाकों की राह ना तको
अपने अंदर के सैनिक को तैयार करो 
अपने नकाब में सैलाब बांध चलो 
दुश्मन भी एक इंसान है उनके हथियारों को उनकी बुज्दिली समझो 
जंग तो इरादों से लड़ी जाती है 
तुम रसोई खाने की लाल मिर्चियों चाकू उस्तुरे का सहारा लो 
अपनी पढ़ाई को अपनी मजबूती बनाओ उन्हें मिट्टियों में खाक ना होने दो
कठिन वक्त है साथियों 
आसमान भर की दुआएं करो इतनी करो के खुदा तुम्हारे सिवा कुछ और ना सुन पाए 
मौत आए भी तो ऐसी के तुम अपनी हर नस्ल की मिसाल बन जाओ
अब वक्त है साथियों आज मर मर जियो के कल की सहर हमारे हक की अज़ान लेकर आए 
वक्त आसान नहीं है तुम भी जिद्दी बन जाओ

©Meera #Afghanistan 
#prayerhavepower
Let's pray for Afghanistan. आज के भागे क्या कल की पीढ़ी को लड़ने का हौसला दे पाएंगे 
मुश्किल घड़ी है साथियों 
खाकी की पोशाकों की राह ना तको
अपने अंदर के सैनिक को तैयार करो 
अपने नकाब में सैलाब बांध चलो 
दुश्मन भी एक इंसान है उनके हथियारों को उनकी बुज्दिली समझो 
जंग तो इरादों से लड़ी जाती है 
तुम रसोई खाने की लाल मिर्चियों चाकू उस्तुरे का सहारा लो 
अपनी पढ़ाई को अपनी मजबूती बनाओ उन्हें मिट्टियों में खाक ना होने दो
कठिन वक्त है साथियों 
आसमान भर की दुआएं करो इतनी करो के खुदा तुम्हारे सिवा कुछ और ना सुन पाए 
मौत आए भी तो ऐसी के तुम अपनी हर नस्ल की मिसाल बन जाओ
अब वक्त है साथियों आज मर मर जियो के कल की सहर हमारे हक की अज़ान लेकर आए 
वक्त आसान नहीं है तुम भी जिद्दी बन जाओ

©Meera #Afghanistan 
#prayerhavepower
meerakrishna1804

Meera

New Creator