कपटी चीन की चालाकियों को भुगत रही मानवता खामियाजा, एक दिन गुनहगार चीन को भुगतना तो होगा तबाही का हर्जाना कोरोना के भयानक रौद्रारूप से इंसानों की धड़कने तड़प रही है, इस वक्त मानवता के सीने में भी बदले की चिंगारी भड़क रही है। खोखला करके रख दिया इसने सभी देशों की अर्थव्यवस्था को, तंगहाली की दहलीज पर छोड़ दिया, खुशहाली की व्यवस्था को। खेलकर इतना बड़ा भयानक खेल खुदको पाक साफ बता रहा है, पड़ा ना उसको कोई फर्क और ना जरा भी अफसोस जता रहा है। महामारी की ज्वाला तबाह करती जा रही मानवों के आशियाना, नचा दिया है कपटी चीन ने कोरोना की बीन की धुन पे जमाना। JP lodhi #कपटी चीनj