जो उससे शराब मांगता तो दे देता अक्सर चेहरे पर लगा के घूमता है जो दुनिया को दिखाने को, तू उससे वो नक़ाब मांगता तो दे देता अगर परेशान बैठा था तो कोई खूबसूरत ख्याल मांगता, वो दे देता पर तूने मांगा भी तो क्या, "शायर" से उसका गुरुर हाँ, अगर कुछ ग़ज़लें अभी अधूरी ना होतीं, शाम आज फिर वापस आनी ना होती, ये किस्से कभी पुराने न होते, अब जो किसी और की मनमानी न होती, दरसल में यही तेरी आखरी निशानी ना होती तो अब इस बाजार में मिलता नही है ये पर तूने मांग था तो यकीनन वो तुझे दे देता! #NojotoQuote instagram.com/me_n_mic wo de deta