Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो उससे शराब मांगता तो दे देता अक्सर चेहरे पर लगा

जो उससे शराब मांगता तो दे देता

अक्सर चेहरे पर लगा के घूमता है जो दुनिया को दिखाने को, तू उससे वो नक़ाब मांगता तो दे देता

अगर परेशान बैठा था तो कोई खूबसूरत ख्याल मांगता, वो दे देता

पर तूने मांगा भी तो क्या, "शायर" से उसका गुरुर

हाँ, अगर कुछ ग़ज़लें अभी अधूरी ना होतीं, शाम आज फिर वापस आनी ना होती, ये किस्से कभी पुराने न होते, अब जो किसी और की मनमानी न होती, दरसल में यही तेरी आखरी निशानी ना होती

तो अब इस बाजार में मिलता नही है ये पर  तूने मांग था तो यकीनन वो तुझे दे देता! #NojotoQuote instagram.com/me_n_mic
wo de deta Mukesh Poonia Jyoti yadav Dharam Mina Satyam Bhushan Aadarsha singh
जो उससे शराब मांगता तो दे देता

अक्सर चेहरे पर लगा के घूमता है जो दुनिया को दिखाने को, तू उससे वो नक़ाब मांगता तो दे देता

अगर परेशान बैठा था तो कोई खूबसूरत ख्याल मांगता, वो दे देता

पर तूने मांगा भी तो क्या, "शायर" से उसका गुरुर

हाँ, अगर कुछ ग़ज़लें अभी अधूरी ना होतीं, शाम आज फिर वापस आनी ना होती, ये किस्से कभी पुराने न होते, अब जो किसी और की मनमानी न होती, दरसल में यही तेरी आखरी निशानी ना होती

तो अब इस बाजार में मिलता नही है ये पर  तूने मांग था तो यकीनन वो तुझे दे देता! #NojotoQuote instagram.com/me_n_mic
wo de deta Mukesh Poonia Jyoti yadav Dharam Mina Satyam Bhushan Aadarsha singh