खूब धमाचौकड़ी मचाओ बच्चों! आसमाँ को सिर पे उठाओ बच्चों! धरती को बगल में दबाओ बच्चों! किताबें और मोबाइल हटाओ बच्चों! खूब हँसो और खिल खिलाओ बच्चों! नावें पानी में तिराओ बच्चों! खिलौने झोली में भर लाओ बच्चों! धूल में खूब नहाओ बच्चों! पानी के गुब्बारे उड़ाओ बच्चों! झूले को चाँद तक ले जाओ बच्चों! बचपन को बच्चे सा रचाओ बच्चों इस दुनिया को मासूमियत से सजाओ बच्चों! बालदिवस की ढ़ेर -ढ़ेर बधाई बच्चों!!! ©अंजलि जैन #ChildrensDay#१४.११.२०