Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो दिन जब हमने मिला था, तेरी मुस्कान में खो गया था

वो दिन जब हमने मिला था,
तेरी मुस्कान में खो गया था।

थी जैसे खुशियों की बरसात,
वो पल हमने कभी भूला नहीं था।

पर क्या था ये रिश्ता हमारा,
जो टूट गया इतनी आसानी से।

तेरे चेहरे की मुस्कान हर पल,
अब मेरी आँखों में है बचा सा।

दर्द भरी है ये खामोशियाँ,
जिनमें छुपा है मेरा दर्द बड़ा।

तू जाने या ना जाने, ये सच है,
मेरी दिल से तू कभी जाना नहीं।

अब तन्हाई में बस यादें हैं,
तेरी छवि जो मेरे दिल में सजी है।

इस अलविदा के बाद,
क्या हमें फिर मिलेगा कुछ ऐसा।

मैंने सोचा था, हम एक दूसरे के हैं,
पर अब तो वो वादे भी फिरा नहीं।

तेरी खुशियाँ अब दूर हैं,
मेरी आँखों में आंसू हैं बहुत।

लेकिन फिर भी याद रहेगा तेरा प्यार,
जो कभी भी मैं नहीं भूला हूँ।

अलविदा करते हैं, तू मेरी जान,
ये कविता है मेरे दर्द की निशानी।

©Birbal Tudu
  #Preyingforeveryone
#Love
#sad
#viral
#BreakUp
ayeshavereker9436

Birbal Tudu

New Creator

Preyingforeveryone Love sad viral BreakUp

108 Views