कौन प्रेम करता है ? Part 1 प्रेम के नाम पर मन मे भरे गुब्बार घिसे पिटे से व्यवहार व्यक्त करता है ।। कौन प्रेम करता है ? अगर प्रेम है भी किसी को तो इंसान से हरगिज़ नही वो ज़माने भर की अपनी प्रेम की अभिलाषाएं उम्मीदें, सपने, ख्वाहिशें माँ बाप, रिश्तेदारों, फिल्मों में जो देखी, जो समझी - कच्ची पक्की उसमे मिला लिए दोस्तों के सस्ती किताबों के फ़लसफ़े और उनकी प्रेम की परिभाषा उसे समझ पाया या नही मगर उन सब के निचोड़ पर एक चेहरा अपनी पसंद का फिट करता है और फिर उसी अक्स से प्रेम का दम्भ भरता है कौन प्रेम करता है अक्स से है प्रेम, इंसान से नही #kaunpremkartahai #yqbaba #yqdidi #yqhindi #aks #jaisingh