Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी यादे कभी तन्हा शाम आए मेरी दुनिया में सिर्फ ते

कभी यादे कभी तन्हा शाम आए
मेरी दुनिया में सिर्फ तेरे नाम की नफरत आए 

जब भी मोहब्बत का नाम आए
मेरे मन में तेरे नाम का पाप पैदा हो जाए

जब भी सात जनम रिश्ता निभाने की बात आए 
मेरा तेरे साथ बिताए हर लम्हे से मुझे सिकायत हो जाए
🖤🖤🙏🏻 stay away from me
कभी यादे कभी तन्हा शाम आए
मेरी दुनिया में सिर्फ तेरे नाम की नफरत आए 

जब भी मोहब्बत का नाम आए
मेरे मन में तेरे नाम का पाप पैदा हो जाए

जब भी सात जनम रिश्ता निभाने की बात आए 
मेरा तेरे साथ बिताए हर लम्हे से मुझे सिकायत हो जाए
🖤🖤🙏🏻 stay away from me