वो गाँव भी बड़ा प्यारा था.. वहां हर ख़ुशी और हर ग़म का.. पहली बार एहसास हुआ था.. मेरा गाँव भी बड़ा निराला था! वो गाँव भी बड़ा प्यारा था.. जहां सिर्फ बड़े परिवार ही रहता था.. वो मेरा गाँव भी बड़ा ही.. शांत और खूबसूरत था! वो गाँव भी बड़ा प्यारा था.. जहां हमारा बचपन सारा बिता था.. वो गाँव यहाँ से बहुत कोसों दूर.. हम सबका शान की पहचान था! #yqbaba #yqdidi #merasukoon #merapyar #lalithasai #dadiammaaa #gaonkigaliyan हम सब छोटे थे..