Nojoto: Largest Storytelling Platform

#KisanDiwas ‌‌॥किसान क्या है?॥ बसुधा के आंगन में

#KisanDiwas  ‌‌॥किसान क्या है?॥
बसुधा के आंगन में उपजे ,हर दाने में विधमान है ।
सबकी भूख मिटाने वाला, धरती का भगवान है ।।
खुद भूखा रहकर के उगाए ,हलधर एक महान है ।
मेरे देश का गौरव है वह ,और धरा की शान है ।।
सुख दुख में हंसता और रोता ,बसुधा का अभिमान है ।
दुनिया को देता है भोजन ,खुद में एक पहचान है ।।
धूप सर्दी बाढ़ बारिश ,उसके सब इम्तिहान हैं ।
दर्द तो उसको भी होगा ,क्योंकि वह इंसान है ।।
दुनिया पूरी इन से चलती ,खुद से खुद अंजान है ।
कुछ भी हो पर मेरे लिए वो,दूसरा भगवान है ।।
 सारे जाति धर्म जहां मिलते ,विश्व गुरु हिंदुस्तान है ।
इस धरा की आन बान शान, तो हां किसान है ।।
इस कलम का कोटि-कोटि ,उनको मेरा प्रणाम है ।
सब की भूख मिटाने वाला ,धरती का भगवान है

©Durvesh Singh #kisan protest in deldi #bharat band 

#kisan_diwas
#KisanDiwas  ‌‌॥किसान क्या है?॥
बसुधा के आंगन में उपजे ,हर दाने में विधमान है ।
सबकी भूख मिटाने वाला, धरती का भगवान है ।।
खुद भूखा रहकर के उगाए ,हलधर एक महान है ।
मेरे देश का गौरव है वह ,और धरा की शान है ।।
सुख दुख में हंसता और रोता ,बसुधा का अभिमान है ।
दुनिया को देता है भोजन ,खुद में एक पहचान है ।।
धूप सर्दी बाढ़ बारिश ,उसके सब इम्तिहान हैं ।
दर्द तो उसको भी होगा ,क्योंकि वह इंसान है ।।
दुनिया पूरी इन से चलती ,खुद से खुद अंजान है ।
कुछ भी हो पर मेरे लिए वो,दूसरा भगवान है ।।
 सारे जाति धर्म जहां मिलते ,विश्व गुरु हिंदुस्तान है ।
इस धरा की आन बान शान, तो हां किसान है ।।
इस कलम का कोटि-कोटि ,उनको मेरा प्रणाम है ।
सब की भूख मिटाने वाला ,धरती का भगवान है

©Durvesh Singh #kisan protest in deldi #bharat band 

#kisan_diwas

#Kisan protest in deldi #bharat band #kisan_diwas #Kisandiwas