Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे ये स्वार्थी शब्द पसंद नहीं क्योंकि जब मैं गलत

मुझे ये स्वार्थी शब्द पसंद नहीं
क्योंकि जब मैं गलती करती हूं
तो वहां गलत, मैं और सिर्फ मैं होती हूं ।
पर जब मैं खुद के बारे में सोचने 
या खुद की परवाह करने लगती हूं 
तो लोगों को खटकने लगती हूं 
कहते हैं क्या किया हैं उसने, बस अपने बारे में सोचती हैं 
घर वालों की भी परवाह नहीं करती
पर मुझे लगता हैं, 
अगर मैंने जिंदगी में कुछ नहीं किया होता
 तो शायद घर वाले भी मेरी परवाह नहीं करते, कुछ कहने से पहले,
सब लोग सिखाते हैं आगे बढ़ना
 पर ये भूल जाते हैं आगे जाने पर बहुत सी चीजें छूट जाती हैं
आखिर दो हाथों में कितना समेट सकते हैं कुछ तो फिसलेगा ही
इसलिए मैं स्वार्थी नहीं प्रेक्टिकल हैं
उन सब को मेरा प्रणाम जो स्वार्थी हैं क्योंकि दुनिया आप बदलोगे
कहने वाले, कुछ ना कुछ तो कहेंगे।

©Geet Misha
  #Kaarya #पत्र #Self