#FourlinePoetry मर नही जाते हम जब तलक तब तलक हमें मारा जायेगा हम भोले और नादान हैं हम सताये भी जाये तो हमें अपने सताये जाने का एहसास कहां हो पायेगा हो भी जाये एहसास अगर है हमारी हैसीयत कहां की हमसे कुछ उखाड़ा जा पायेगा सो गया उनका ज़मीर कैसे जगाया जायेगा रहते हैं हम इस आस में काश कभी तो उनका सोया ज़मीर जाग जायेगा मालूम कहां था ये हमें की बेरोजगार युवाओं का फायदा भी उठाया जायेगा हमारी गलती बस यही कि हम ढर्रे पर चलते गये भोले भाले थे हम तो हमसे तो बस उम्मीद यही लगाया जायेगा कूटनीतियों का हो हो शिकार भोलेपन अब कहां बच पायेगा हुई नादानियाँ दूर अब तो बोला भी जायेगा हो न हो कोशिश पुरी कामयाब बिढा अब तो उठाया जायेगा बेरोजगार हैं हम लाचार नही कीमत वक़्त की अपनी भी है ये एहसास करवाया जायेगा । छोड़ दिया गर इनके ऊपर तो हम मर न जाये तब तलक हमे मारा जायेगा । ©gudiya #bhrastachar #education #Nojoto #nojotohindi #fourlinepoetry