Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त (समय) जिंदगी में सफलता प्राप्त करनी है तो हमे

वक्त (समय)
जिंदगी में सफलता प्राप्त करनी है तो हमें
वक्त को पकड़ कर रखना होगा उसके साथ चलना होगा जिसने भी वक्त का हाथ पकड़
कर चला है वक्त ने उसका भी साथ दिया है
आज वही इंसान अपने मुकाम पर पहुंचा है
वक्त कभी लौटकर नहीं आता इंसान दूसरा
जन्म पा सकता है मगर उसे मालूम है क्या
की उसने उस जन्म में वक्त को खोया या
पाया है नहीं इसलिए जिसने भी वक्त की
कद्र कर लिया उसी ने शिखर हासिल कर
ली इसलिए समय को मत जाने दो उसका
हाथ पकड़ लो इसलिए दोस्तों वक्त को
आज से अभी से वक्त का हाथ पकड़ लो
जाने मत दो वक्त किसी के लिए नहीं
रूकता है वो आगे निकलता चला ज रहा
है उसे रूक लो वक्त के साथ चलो
🙏🙏🙏

©Ek Alfaaz Shayri
  वक्त #समय #समयकेसाथ #वक़्त #
वक्त के साथ #वक़्त  Gyanendra Sach Ka Safar Shayari Santosh Narwar Aligarh Noor Hindustani Sethi Ji