Dear Teacher हमें ज्ञान की बातें सिखाकर हम सब शिष्यों को धन्य कर जातें अंधकार से हमें बचाकर ज्ञान की दिव्य ज्योति जलाते कोटि-कोटि नमन सब गुरुजनों को आपके बिना ये जीवन व्यर्थ कहलाते आप ही हैं जो सही राह दिखा कर गुमराह होने से हमें बचाते और हमारे जीवन में ज्योति जलाकर गुरुजनों का स्थान सर्वोपरि बनाते। ©Mamta Kumari #DearTeacher