Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash जो आपका है, वो आपको आप रखेगा न बदलेगा खु

Unsplash जो आपका है, वो आपको आप रखेगा 
न बदलेगा खुद को, न आप में बदलाव करेगा।।
जीत हो, हार हो, दिन हो चाहे रात हो 
हर घड़ी, हर समय आपका थामे हाथ रखेगा।।
आप जो हो, जैसे हो, जहां से हो 
हर परिस्थिति, हर रवैया, हरएक कमी, खूबी 
संग आपको स्वीकार करेगा 
एब होगी तो, सुधार लेगा, खूबियों को आपकी 
और निखार देगा 
पर जो आपका है, वो आपको आप रखेगा।।
दुनियां जब खिलाफ हो, वो आपके संग हो लेगा 
गलत क्या सही क्या, आपका साथ देगा 
सलाह कुछ देनी भी हो तो पीछे से आपको समझा देगा
हर छांव, हर धूप, जिंदगी के हरेक चढ़ाव उतार 
का साझेदार होगा।।
जो आपका है, वो आपको आप रखेगा 
जो आपका है वो आपको आप रखेगा।।

©Pinki Singh #lovelife #together #आपका #दोस्ती #forever
Unsplash जो आपका है, वो आपको आप रखेगा 
न बदलेगा खुद को, न आप में बदलाव करेगा।।
जीत हो, हार हो, दिन हो चाहे रात हो 
हर घड़ी, हर समय आपका थामे हाथ रखेगा।।
आप जो हो, जैसे हो, जहां से हो 
हर परिस्थिति, हर रवैया, हरएक कमी, खूबी 
संग आपको स्वीकार करेगा 
एब होगी तो, सुधार लेगा, खूबियों को आपकी 
और निखार देगा 
पर जो आपका है, वो आपको आप रखेगा।।
दुनियां जब खिलाफ हो, वो आपके संग हो लेगा 
गलत क्या सही क्या, आपका साथ देगा 
सलाह कुछ देनी भी हो तो पीछे से आपको समझा देगा
हर छांव, हर धूप, जिंदगी के हरेक चढ़ाव उतार 
का साझेदार होगा।।
जो आपका है, वो आपको आप रखेगा 
जो आपका है वो आपको आप रखेगा।।

©Pinki Singh #lovelife #together #आपका #दोस्ती #forever
pinkisingh5511

Pinki Singh

Bronze Star
Growing Creator