Nojoto: Largest Storytelling Platform

जग से जीते पर तुमसे हारा करता है मन | पाने

जग से  जीते  पर  तुमसे  हारा  करता  है मन  |
पाने  को  बस  तुमको  ही यारा  करता है मन  |

जो है घर का मालिक उससे भी मुश्किल पूछो, 
क्यूं  वो  अपने  ही  खातिर मारा करता है मन  |

मोहब्बत  गर  मीरा  या  राधा  सी  हो  पावन , 
दिल की  छोड़ों  प्राणों  को वारा करता है मन  |

ना कर अब  हंस कर  बातें गैरों से ओ पागल , 
वरना  खुद  को  ही  पारा  पारा करता है मन  |

यूं तू बन ठन  कर मत घर से चल मेरी जाना , 
वरना तुम  पर लुटने को  सारा करता है मन  |

                             अम्बिका मिश्र'प्रखर'

©Ambika Mishra Prakhar #ishq #ambikaprakhar #ghazlas #HumTum #yaaden 

#lovebond
जग से  जीते  पर  तुमसे  हारा  करता  है मन  |
पाने  को  बस  तुमको  ही यारा  करता है मन  |

जो है घर का मालिक उससे भी मुश्किल पूछो, 
क्यूं  वो  अपने  ही  खातिर मारा करता है मन  |

मोहब्बत  गर  मीरा  या  राधा  सी  हो  पावन , 
दिल की  छोड़ों  प्राणों  को वारा करता है मन  |

ना कर अब  हंस कर  बातें गैरों से ओ पागल , 
वरना  खुद  को  ही  पारा  पारा करता है मन  |

यूं तू बन ठन  कर मत घर से चल मेरी जाना , 
वरना तुम  पर लुटने को  सारा करता है मन  |

                             अम्बिका मिश्र'प्रखर'

©Ambika Mishra Prakhar #ishq #ambikaprakhar #ghazlas #HumTum #yaaden 

#lovebond