जब जिंदगी को इतने पास से देखा मैंने , ए कोरोना क्या आया मेरे आखें ही खोल दिया इतने मौत के तांडव देखकर दिल से सारे गुस्सा ,अहंकार जैसे बदगुणों मिटा दिया मैंने , जिंदगी तो दो दिन के हैं साहब फिर कैसे गिला शिकवा कैसा झगड़ा जी मौत के ददॆ_ए_तस्वीर को देखकर मन से सारे नफ़रत को मिटा दिया मैंने ।।। अब किस बात का झगड़ा जी जो कहते हो, सो करते हैं। #किसबातकाझगड़ा #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi