वो पहली बार जब हम सब मिले मन में देख दोस्ती के रंग खिले बचपन की दोस्ती थी नादान बस करते थे कट्टी मिट्ठी बात लड़कपन की दोस्ती थी कमसिन सबको दिखाती हसीन ये ख़्वाब जवानी की दोस्ती जीवन भर देती साथ वही दोस्ती जीवन का मतलब समझती मेरी जवानी की दोस्ती शुरू बीएचयू से मिले जब हम उसके कैंपस में धीरे धीरे एक दूसरे को जानने पहचाने लगे दिल से हम एक दूसरे को पक्का दोस्त मानने लगे कितने गम खुशी के पल साथ में बीते जीवन की इस पड़ाव में कुछ उपलब्धियां पायी साथ वो हॉस्टल की मस्तियां यारों की यारियां आज भी आंखें नम है कर जाती अब दोस्ती बच्चों की दोस्ती संग उसी में जी रहे हम देखते दोस्ती के नए रंग।। #rztft #restzone #yqrz #yqbaba #friendshipday #collabwithrestzone #rzyqkiyaariyan #similethougths