कुछ सवाल हैं :- 1) क्या यहाँ लिखे जा रहे कोट्स पूर्णतः सुरक्षित हैं? 2) क्या यहाँ लिखे जा रहे कोट्स पर योर कोट्स के अधिकारी निगरानी रखते हैं। 3) मैंने देखा है कुछ लोग अभद्रता भी करते हैं, उनपर पाबन्दी लगाने की कोई योजना है या नहीं? 4) मुझे यहाँ likes सिस्टम नहीं समझ आता, कैसे कुछ बेकार की तुकबंदी को भी दर्जनों likes मिल जाते हैं, और अच्छी रचनाएँ बैकग्राउंड में चली जाती हैं। 5) मैंने अपनी किताब "अभिशप्त वरदान" की दो प्रति फरवरी में आर्डर की थी पर अभी तक मिला नहीं है, जबकि मेरे पैसे भुगतान हो चुके हैं। 6) किताब लोगों तक कैसे पहुँचाया जाय इसके लिए योर कोट्स की तरफ से क्या कुछ प्रचार प्रसार की व्यवस्था की जा सकती है? Dedicating a #testimonial to Aamir Qais Anzar