"हिदायत" दिल किसी का कभी तुम दुखाना नहीं मुफलिसो को कभी तुम सताना नहीं बाप भाई बहन माँ कि है ये सदाँ दूर जाकर हमें तुम भुलाना नहीं ये शराब-ओ-मदिरा बुरी चीज़ हैं जिंदगी भर लबों से लगाना नहीं जो न करता तुम्हें प्यार दिल से कभी जोर जबरन कभी हक़ जताना नहीं ये पढ़ा है सुना है यही मानता सर कटाना मगर सर झुकाना नहीं जो ख़ुदा को गवारा पसंद भी नहीं ऐ 'अली' काम ऐसा तु करना नहीं #हिदायत #instructions #कविता #हिंदी #shayari #yqdidi #yqwriters #songlyrics Shayra Kom maqbul alam YourQuote Writers Club ISLAM PEACE FOR HUMANITY siddhi _