Nojoto: Largest Storytelling Platform

मत रो, दिल कल भी नयी उदय होगी कल की रात में आज

मत रो, दिल कल भी 
नयी उदय होगी 
कल की रात में आज 
की सुबह होगी सफ़र कभी 
कठिन हो सकता है पर 
सफ़र से पहले सुबह होती है

कठिन समय को कभी न सुना दें 
क्यूंकि सफ़र से पहले सुबह 
होती है सफ़र कभी कठिन हो सकता है 
पर सफ़र से पहले सुबह होती है

मत रो, दिल कल भी 
नयी उदय होगी कल की रात में
 आज की सुबह होगी 
सफ़र कभी कठिन हो सकता है 
पर सफ़र से पहले सुबह होती है

©KhaultiSyahi
  🌹मत रो मेरे दिल ❤
#Dejections #mentalHealth #depression #depressed #Life_experience #khaultisyahi #MyPenStory #i  #motivatation