Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ ख्वाब है परछाईं की तरह जो जिन्दगी में आगे बढन

कुछ ख्वाब है परछाईं की तरह जो जिन्दगी में 
आगे बढने की ओर इशारा कर रहे हैं,
एक मैं हूं जाने किसके पीछे भागा जा रहा हूं,
 कभी सपने अपनी ओर खींंचते कभी ख्वाब अपनी ओर,
जिन्दगी में यही खींचा तानीह चल रही है,
कभी इधर भागते हैं कभी उधर भागते हैं,
कभी सपनों के पीछे कभी अपनों के लिए,
लेकिन अंदर का दर्द कोई नही समझता,
सब अपना हाल सुना कर चले जाते हैं,
यही जिन्दगी की कहानी है,
यही जिन्दगी का सफर है।

©Raj rajpoot
  #samandar #सफर #जिन्दगी #इश्क़ #तुम्हारी_मुलाकात_हमसे_ही_होगी #सफर_तन्हा