आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई 🪔🪔🎇🎁🎁🎆🪔🪔 एक स्वरचित रचना प्रस्तुत है 🌿🍂🌿🍂🪔🌿🍂🌿 न घर अब किसी के अंधेरा रहे। हर तरफ रोशनी का बसेरा रहे। दीप मिलकर जलाएं हम इस तरह, मन के मंदिर में सबके सवेरा रहे। 🍃🍃🍃💕💕🍃🍃🍃 भेद सारे मिटाकर के एक बनें। छोड़कर के बुराई को नेक बनें। सब हमारे ही हैं हम सबके लिए, भाव न अब कहीं तेरा-मेरा रहे। 🍃🍃🍃💕💕🍃🍃🍃 शिवालिनी यादव करहल मैनपुरी ©kaviyatri shivalini yadav शुभ दीपावली #diya, #utsav #garibi #poor #Diwali