मात पिता का कोई दिन नहीं होता हर दिन है माँ बाप के कारण भगवान तो कुछ पल देर लगाते मां बाप जो पल में दौड़े आवन दुखों को वो छूने ना देते खुशियाँ सारी बच्चों पर वारन खुद तो आग में तपते रहते चाहते बच्चों को सोना बणावन कद्र किया करो तुम उनकी सब मिले, वो मिल ना पावन जो चाहो वो पल में पा लो प्यार से इनका पकड़ो जो दामन ©Anita Mishra #parenta #trending #nojotohindi #MeriKavita Dhyaan mira