तेरे आने की खबर सुनकर, मेरे मन का मयूरा नाचने लगा, तेरे इंतजार की घड़ियों में, मेरा मन बेकरार सा रहने लगा। सांसे तेरी खुशबू से महकने लगी, धड़कनें भी बढ़ने लगी, जागने लगी प्रीत की चाहत, मन मिलन के गीत गाने लगा। 🌝प्रतियोगिता-129🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌹"मन मयूर"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I