दुआओं में अपनी,जिसका जिक्र करता है वो भाई अपनी बहनों की,बहुत फिक्र करता है वो कहता कुछ नहीं है,वो जताता कुछ नहीं है लेकिन ये सच है वो अपनी बहनों से,बहुत इश्क करता है भाई-बहन का ये रिश्ता,सबसे जुदा है पल भर में दोस्ती है,पल भर में फिर खफ़ा है जब कोई साथ नहीं है तब भी वो खड़ा है दुनिया भर की मुश्किलों से,वो बहनों के लिए लड़ा है रूठना और मनाना,रूलाना फिर हँसाना ज़िदंगी चल रही है और जीने का तुम बहाना वो दुआ दे रही है,उसे महसूस हो रहा है भाई-बहन का ये बंधन और मजबूत हो रहा है... ©abhishek trehan #भाईबहनकाप्यार #भाईदूज #collabwithकोराकाग़ज़ #collabwithrestzone #yqdidi #yqbaba #yqaestheticthoughts #manawoawaratha