Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे इंतज़ार को मुक़ाम ज़रूर मिलेगा तू दूर है अभी पास

मेरे इंतज़ार को मुक़ाम ज़रूर मिलेगा
तू दूर है अभी पास आकर ज़रूर मिलेगा

बस्तियॉं बसती चली गयीं जहाँ में
चिराग भी तो जलता ज़रूर मिलेगा

हों नक्शे-क़दम हर राह पर तेरे 
ऑंधी-तूफ़ान से बचाव ज़रूर मिलेगा

बात न कर वफ़ा की इस ज़माने में
नेकियों का फल दूसरे जहाँ में ज़रूर मिलेगा

हंसते-हंसते आ जाते आँखों में ऑंसू
सब्र कर इन मोतियों का मुनाफ़ा ज़रूर मिलेगा

उड़ने की औक़ात की जाँच न कर
समय पर बिन पंखों आकाश ज़रूर मिलेगा

समा लिए आँखों में राज़ बहुत गहरे
बोलने को ज़ुबां का साथ ज़रूर मिलेगा

खींचतान चल रही तेरी-मेरी पहुँच की
भूल कर उसे दोस्ती का मज़ा ज़रूर मिलेगा

खामखां बना दिया दिये को अंगारा
हर एक सवाल का ज़वाब ज़रूर मिलेगा

सोचा और लिख दिया काग़ज पर 'निर्झरा'
तेरी कलम का कुछ तो असर ज़रूर मिलेगा
🌹 copyright protected ©️®️  #yqdidi #yqlifelessons #yqpoetry #mनिर्झरा 
09/04/2021
145/365
मेरे इंतज़ार को मुक़ाम ज़रूर मिलेगा
तू दूर है अभी पास आकर ज़रूर मिलेगा

बस्तियॉं बसती चली गयीं जहाँ में
चिराग भी तो जलता ज़रूर मिलेगा

हों नक्शे-क़दम हर राह पर तेरे 
ऑंधी-तूफ़ान से बचाव ज़रूर मिलेगा

बात न कर वफ़ा की इस ज़माने में
नेकियों का फल दूसरे जहाँ में ज़रूर मिलेगा

हंसते-हंसते आ जाते आँखों में ऑंसू
सब्र कर इन मोतियों का मुनाफ़ा ज़रूर मिलेगा

उड़ने की औक़ात की जाँच न कर
समय पर बिन पंखों आकाश ज़रूर मिलेगा

समा लिए आँखों में राज़ बहुत गहरे
बोलने को ज़ुबां का साथ ज़रूर मिलेगा

खींचतान चल रही तेरी-मेरी पहुँच की
भूल कर उसे दोस्ती का मज़ा ज़रूर मिलेगा

खामखां बना दिया दिये को अंगारा
हर एक सवाल का ज़वाब ज़रूर मिलेगा

सोचा और लिख दिया काग़ज पर 'निर्झरा'
तेरी कलम का कुछ तो असर ज़रूर मिलेगा
🌹 copyright protected ©️®️  #yqdidi #yqlifelessons #yqpoetry #mनिर्झरा 
09/04/2021
145/365