की उसकी तस्वीर को चूम कर ही दिल में सुकून पाते हैं सपनों में ही सही पर उससे रोज़ मुलाकात कर आते हैं असल जिंदगी में हज़ार बंदिशे हुई तो क्या ख़यालो में दिल का हाल सुना जाते है मोहब्बत उन्हें हो या नहीं हमें फर्क नहीं पड़ता हम तो खुद से भी ज्यादा उन्हें चाहते हैं बेरुखी उनकी इस कदर बढ़ गई कि अब तो उनकी बेरुखी को भी हम उनका प्यार मान जाते है ishu #khadus#emotionless#heartless