यार ये कुछ पल की दूरी सदियों सी लग रही है,
यार बिन तुम्हारे अब मेरी सांस कम सी लग रही है,
तुम्हारी आवाज सुने बिना नींद नहीं आती मुझे,
यार आज ये रात बड़ी लम्बी सी लग रही है,
यार ये कुछ पल की दूरी सदियों सी लग रही है,
लग रहा है जैसे मैं रो दूंगा याद में तुम्हारी,
यार तुम्हारी कमी मुझे बड़ी खल रही है,
रहना चाहता हूं अपनी ही दुनिया में मैं, #Trending#SAD#Yaad#Dard#nojohindi#miss_u#nishantpatel