Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हम हैं जो रोज खोलते हैं यादों का पिटारा, एक

White हम हैं जो रोज खोलते हैं यादों का पिटारा,
एक वो हैं जिन्हें कोई परवाह नहीं,
हम हैं जो देखते हैं घंटों तक तस्वीर उनकी,
एक वो हैं जिनके जीवन में हमारा जिक्र तक नहीं
हम हैं जो वजह बेवजह करते हैं उन्हें याद,
वो तो हैं ऐसे जैसे चली गई हो याददाश्त,
खैर सबके अपने फ़साने हैं, 
सबकी अपनी प्राथमिकताएं हैं ,
हमारे तो एकमात्र वही हैं,
उन्होंने हाल फ़िलहाल नए दोस्त बनाए हैं
उनको फर्क नहीं पड़ता हम रोएं या मुस्कुराएं
एक हम हैं जिसने उनकी हर एक आह पर मरहम लगाए हैं,
सबका अपना जीवन है,
सबकी अपनी प्राथमिकताएं हैं

©The Insecure Being #good_morning प्राथमिकताएं  priorities
White हम हैं जो रोज खोलते हैं यादों का पिटारा,
एक वो हैं जिन्हें कोई परवाह नहीं,
हम हैं जो देखते हैं घंटों तक तस्वीर उनकी,
एक वो हैं जिनके जीवन में हमारा जिक्र तक नहीं
हम हैं जो वजह बेवजह करते हैं उन्हें याद,
वो तो हैं ऐसे जैसे चली गई हो याददाश्त,
खैर सबके अपने फ़साने हैं, 
सबकी अपनी प्राथमिकताएं हैं ,
हमारे तो एकमात्र वही हैं,
उन्होंने हाल फ़िलहाल नए दोस्त बनाए हैं
उनको फर्क नहीं पड़ता हम रोएं या मुस्कुराएं
एक हम हैं जिसने उनकी हर एक आह पर मरहम लगाए हैं,
सबका अपना जीवन है,
सबकी अपनी प्राथमिकताएं हैं

©The Insecure Being #good_morning प्राथमिकताएं  priorities