थोड़ी तकरार और ढ़ेर सारा प्यार थोड़ी नाराज़गी, बहुत सारी रिश्तों में ताजगी मैं तुम में पूरी की पूरी, ख़ुद में हूं अधूरी जीती हूं मैं ज़िंदगी तुम्हारे ख़ातिर, जिंदा हूं मैं तुझमें हमेशा से जैसे सांसो की माला और धड़कन हो मोती!! #थोड़ीतकरार #रंग_खुशियों_के #rãñg_नए_कलेवर_में #thecolors #collabwithcolors