मेरी ख़्वाब में तुम हर रोज़ आते तुम कुछ इस तरह मेरी ज़िन्दगी में शामिल तुम लगता है बन जाऊंँ मैं तेरी ज़िदागानी भर दो मेरी जिंदगी में प्यार के रंग रहूंँ ज़िन्दगी भर बस तेरे संग मेरी अरमानों के पंख लगा कर तुम मेरी ख़्वाहिश बन पूरी कर दो तुम ज़िन्दगी के सफ़र में मेरी मंज़िल हो तुम दिखा कर रास्ता मुझे मंज़िल तक ले चलो तुम मेरी उलझी हुई सवालों की ज़वाब हो तुम आकर ज़िन्दगी में सुलझा कर दे दो ज़वाब मेरा गुस्सा तुम मेरा तकरार भी तुम मेरा दुःख भी तुम मेरा सुख चैन भी तुम अब बस यही आरज़ू बन मेरी ज़िन्दगी बन कर रहो सदा पहचान तुम मेरी मेरी हर सांँस मेरी दिल की धड़कन में तुम मेरी ज़िन्दगी तुम मेरी मेरी दीवानगी हो तुम ♥️ Challenge-916 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।