Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना कि मैं काला हूं पर सड़क की नहीं हूं की अपनी

माना कि मैं काला हूं
पर सड़क की नहीं हूं

की अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल करो

माना कि लंबाई अच्छी खासी है मेरी
पर सीढ़ी नहीं हूं मैं

जो ऊपर चढ़ने के लिए मेरा इस्तेमाल करो

 माना कि मैं रोता नहीं
पर दर्द होता है मुझे भी

काश! ये मुमकिन हो कि तुम इसको समझा करो #random #brokenheart Jaanam samjha karo
माना कि मैं काला हूं
पर सड़क की नहीं हूं

की अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल करो

माना कि लंबाई अच्छी खासी है मेरी
पर सीढ़ी नहीं हूं मैं

जो ऊपर चढ़ने के लिए मेरा इस्तेमाल करो

 माना कि मैं रोता नहीं
पर दर्द होता है मुझे भी

काश! ये मुमकिन हो कि तुम इसको समझा करो #random #brokenheart Jaanam samjha karo