Nojoto: Largest Storytelling Platform

शुक्रिया आप सभी को आज हम आप सभी लोगों को हृदय से

शुक्रिया आप सभी को
आज हम आप सभी लोगों को हृदय से
 शुक्रिया कहना चाहते हैं
 जो आप सभी ने हम साधारण से इंसान को
 इतना प्रेम देकर सपोर्ट किया है
हम बिल्कुल बिल्कुल साधारण से तुच्छ इंसान हैं 
और गाने से लिखने से हमारा दूर दूर तक कोई संबंध नहीं था
 लेकिन नोजोटो ने हमें ये खुबसूरत अवसर देकर 
हमें बहुत कुछ सीखने समझने के लिए प्रेरित किया है 
हम आप सभी के तहेदिल से आभारी हैं
 जो आप सभी ने हमें सहयोग किया।
हम बस टूटी फूटी सी वाणी में गाते हुए
 एक अच्छी सेंविंग हमारे खुद के पास होगी
 इसलिए यहां आ जाते हैं 
इससे ज्यादा कुछ भी चाहना हृदय में नहीं है
समय की व्यस्तता होते हुए भी यहां आना सुख देता है
शुक्रिया नोजोटो
जय जय श्री राधे कृष्णा

©Reema Mittal 
  #ramadan