Nojoto: Largest Storytelling Platform

उतारा है तुम्हें, इन आँखों में सनम जिन नज़रों में त

उतारा है तुम्हें, इन आँखों में सनम
जिन नज़रों में तुम्हें, मोहब्बत दिखती है
सागर की लहरों, की तरह, ओ सनम
तेरे इश्क की मौज़ें, जो दिल में, उठती हैं
उतारा है तुम्हें, इन आँखों में सनम
🎸🎶
मैं जमीं हूँ तेरी, तू बन गया, है मेरा अम्बर
दिल पे अब मेरे, रहमतें तेरी, यूँ बरसती हैं
तेरे पास चाँद है, सितारों का है शहर
ये दिल की जमीं, रोशनी से तेरी, चमकती है
उतारा है तुम्हें, इन आँखों में सनम
🎸🎶
इन बाहों की, कैद में तुम हमें, रख लो सनम
तेरी आगोश में, यूँ करीब से तुम्हें, हम देखते हैं
तेरे मुस्कुराते लबों, की हसीं, बन के ओ सनम
तेरी धड़कनों में यूँ, हाँ हर पल, हम चहकते हैं
उतारा है तुम्हें, इन आँखों में सनम
🎸🎶
मिले हो तुम, बहुत नसीब से, ओ मेरे हमदम
करती हूँ इबादत, मैं तेरी, ख़ुदा तुम्हें, कहते हैं
मेरी हर साँस में, तुम हर पल, हो यूँ चल रहे
जैसे दिल की नदिया पे, मेरे एहसास, बहते हैं
उतारा है तुम्हें, इन आँखों में सनम
🎸🎶
तुम कान्हा की तरह, बस गए हो, दिल में सनम
बन्द नयनों, में भी बस, तुम्हें ही हम, देखते हैं
हाँ सात सुरों, की हूँ मैं, जो तेरी सरगम
हम राधा बन तेरी, मुरली की धुन पे, यूँ रहते हैं
उतारा है तुम्हें, इन आँखों में सनम
🎸🎶
Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐ 💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
            💃🎉 Happy Birthday 🎉💃
                                to you
                            Radha  Ji
                    🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
                       🎉🎊💃🕺🎉🎊
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
उतारा है तुम्हें, इन आँखों में सनम
जिन नज़रों में तुम्हें, मोहब्बत दिखती है
सागर की लहरों, की तरह, ओ सनम
तेरे इश्क की मौज़ें, जो दिल में, उठती हैं
उतारा है तुम्हें, इन आँखों में सनम
🎸🎶
मैं जमीं हूँ तेरी, तू बन गया, है मेरा अम्बर
दिल पे अब मेरे, रहमतें तेरी, यूँ बरसती हैं
तेरे पास चाँद है, सितारों का है शहर
ये दिल की जमीं, रोशनी से तेरी, चमकती है
उतारा है तुम्हें, इन आँखों में सनम
🎸🎶
इन बाहों की, कैद में तुम हमें, रख लो सनम
तेरी आगोश में, यूँ करीब से तुम्हें, हम देखते हैं
तेरे मुस्कुराते लबों, की हसीं, बन के ओ सनम
तेरी धड़कनों में यूँ, हाँ हर पल, हम चहकते हैं
उतारा है तुम्हें, इन आँखों में सनम
🎸🎶
मिले हो तुम, बहुत नसीब से, ओ मेरे हमदम
करती हूँ इबादत, मैं तेरी, ख़ुदा तुम्हें, कहते हैं
मेरी हर साँस में, तुम हर पल, हो यूँ चल रहे
जैसे दिल की नदिया पे, मेरे एहसास, बहते हैं
उतारा है तुम्हें, इन आँखों में सनम
🎸🎶
तुम कान्हा की तरह, बस गए हो, दिल में सनम
बन्द नयनों, में भी बस, तुम्हें ही हम, देखते हैं
हाँ सात सुरों, की हूँ मैं, जो तेरी सरगम
हम राधा बन तेरी, मुरली की धुन पे, यूँ रहते हैं
उतारा है तुम्हें, इन आँखों में सनम
🎸🎶
Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐ 💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
            💃🎉 Happy Birthday 🎉💃
                                to you
                            Radha  Ji
                    🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
                       🎉🎊💃🕺🎉🎊
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
sunilmadaan7788

SUNIL MADAAN

New Creator