Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ये मोहब्बत भी कितना गजब का है जनाब, कल जिनसे

White ये मोहब्बत भी कितना गजब का है जनाब,
कल जिनसे हमें मोहब्बत थी आज उनसे हमें बेइंतहा नफरत है।


नफरत भी हैसियत देखकर करते हैं,
प्यार तो बहुत दूर की बात हैं।

हमे लगाओ है नफरत से
मोहब्बत हमे रास नही आती।

मोहब्बत नफरत सुकून दर्द गम सब कुछ बदल जाता है,
जब वक्त गुजरता है तो इंसान भी बदल जाता है।

किसी को नींद आती है मगर ख्वाबों से नफरत है,
किसी को ख्वाब प्यारे हैं मगर वो सो नहीं पाता।

दिमाग की मुहब्बत से दिल की नफरत बेहतर है,
पीठ पीछे नफरत मुंह पर प्यार आजकल के लोग का
बस यहीं हैं कारोबार।

मुहब्बतों की बारिश से कहो ज़रा ज़ोर से बरसें,
नफरतों के आईनों पर बड़ी धूल जमी है।

©SURESH KUMAR SAINI
  Nafrat 🥺 नफ़रत #Hate #shayri #sadlove #Feel #Broken💔Heart

Nafrat 🥺 नफ़रत #Hate #shayri #sadlove #Feel Broken💔Heart #SAD

117 Views