क्या है शिक्षा और क्या है शिक्षित समाज? शिक्षित करना,या होना ही, शिक्षा है? क्या सिर्फ पढना, पढ़ाना, नाम लिखना, अखबार पढ़ना ही शिक्षा है? क्या सिर्फ सरकारी नौकरी करना ही शिक्षा है? क्या सिर्फ व्यावसायिक समृद्ध करना ही शिक्षा है? जब तक समझ नही,तब तक हर पढ़ा-लिखा,अफसर,व्यवसायी अशिक्षित है। ये शिक्षा नीतियां सब भ्रमित हैं। अगर नागरिक देश समाज के कृतव्यों को समझ पाने का दृष्टिकोण नही रखता तो वो शिक्षा और शिक्षा नीति कचरा हैं। शिक्षा के नाम पर ढोंग ढकोसले हैं,।। #internalfeeling #fedup #with #idiots #chetanyajagarwad