Dream कल रात आप आए थे ख्वाब में हमारे, संग मेरे कुछ थे साए हम कुछ भी कह न पाए, हम बाँह थामे आपकी चलते यूँ जा रहें थे, थे कांटे रास्तों पर वो फूल लग रहें थे, कल रात आप आए थे ख्वाब में हमारे | हम यूँ ही बैठे तन्हा कुछ गुनगुना रहें थे, सबको सुना रहें थे पर कुछ छुपा रहें थे, हमने लिखी थीं कविता जो याद में तुम्हारे, कल रात आप आए थे ख्वाब में हमारे || खामोश थीं जुबाँ पर आँखों से कह रहें थे चुपचाप आप मेरी धड़कन को सुन रहें थे, जो संग में बिताए वो पल थे कितने प्यारे, कल रात आप आए थे ख्वाब में हमारे | आँखें खुली तो देखा नए फूल खिल रहें थे, सुबह में छाई लाली, भौंरें भी गा रहें थे, ये मुझको है यकीं अब...... सपने जो देखे मैंने पूरे वो होंगे सारे कल रात आप आए थे ख्वाब मे हमार संग मेरे कुछ थे साए हम कुछ भी कह न पाए || #nojoto #shayari #nojoto #poem #Dream #kl rat aap aae the #khwab me humare