आज जब हम घरों मे कैद हैं तो हर सुबह गाड़ियों के हॉर्न की नही चिड़ियों की चहचाहट सुनाई देती है। आज जब हम घरों मे कैद है तो बादलों मे दूषित हवाएँ नही हमे उनमे एक अलग सी खूबसूरत दिखाई देती है। आज जब हम घरों मे कैद हैं तो प्रतिदिन प्रकृति नष्ट नही पुनः जन्म लेती दिखाई देती है । -Ibrat #srry nature for deteriorating u every day #Nojoto #nojotonews #lockdown