White मैं बेचैन सा लगता हूं, वो राहत जैसी लगती है. ना चांद की चाहत ना तारों की फ़रमाइश, हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश. तेरी हर बात मेरी जान लेती है, तेरी हर मुस्कान में ही सुकून मिलता है.मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम. ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा, ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा. खुशबू की तरह आपके रुमाल में हम हैं. किसी के लिए चांद को घंटों ताकना है मोहब्बत, किसी के लिए अनगिनत रातों को जागना है मोहब्बत. सच्चा प्यार तो वो है जो हर रोज़ ऐतबार करे, जो हर मुश्किल में साथ निभाए. ©Deepak Lohar #love_shayari Hindi love shayari best love shayari 2025 love status love shayari love