Nojoto: Largest Storytelling Platform

अजीब रिश्ते साँस बहू के कितना अजीब हैं, सांस, बह

अजीब रिश्ते साँस बहू के 

कितना अजीब हैं,
सांस, बहू की गलती, बेटे को बता सकती हैं,
पर, बहु को नहीं||
पत्नी, साँस की गलती,अपने, पति को बता सकती है, 
पर साँस को नहीं ||
पर बेटी होती तो, वही सांस, 
माँ बन, अपनी बेटी को गलती समझा देती हैं,
और वही बेटी 4 बात सुनाएगी,
तो चुपचाप माँ सुन लेगी, पर बहु ने या साँस ने,
एक शब्द भी, उल्टा सीधा एक दूसरे को बोल दिया,
तो पति या बेटे की क्लास लग जाएगी.
क्युकि सांस बहु हैं, माँ बेटी नहीं. #sumitmahajan #coachsumitmahajan #meet #life&jindagi #सुमितमहाजन  #loveislife #खुशरहो
अजीब रिश्ते साँस बहू के 

कितना अजीब हैं,
सांस, बहू की गलती, बेटे को बता सकती हैं,
पर, बहु को नहीं||
पत्नी, साँस की गलती,अपने, पति को बता सकती है, 
पर साँस को नहीं ||
पर बेटी होती तो, वही सांस, 
माँ बन, अपनी बेटी को गलती समझा देती हैं,
और वही बेटी 4 बात सुनाएगी,
तो चुपचाप माँ सुन लेगी, पर बहु ने या साँस ने,
एक शब्द भी, उल्टा सीधा एक दूसरे को बोल दिया,
तो पति या बेटे की क्लास लग जाएगी.
क्युकि सांस बहु हैं, माँ बेटी नहीं. #sumitmahajan #coachsumitmahajan #meet #life&jindagi #सुमितमहाजन  #loveislife #खुशरहो