मुझको पसंद है हर पल तेरा मेरे साथ होना तेरी हाथो में मेरा हाथ होना चल रहे हो संग हम हाथ थामे और हल्की-हल्की बरसात होना मुझको पसंद है दूर कही इस दुनियाँ से हम दोनों का अपनी ख्वाबों की दुनियाँ बसाना दरिया के किनारे का खूबसूरत सफ़र और उस सफर में तेरा हमसफ़र होना मुझको पसंद है मुझको पसंद है दूर दरियाओं का सफ़र सफ़र में तू हो हमसफ़र #पसंदहै #love#life#shayri#poetry#nojoto# OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) #nojotohindi