तेरे और मेरे बीच जो बंधन है। ये जन्मों से जुड़ा हुआ गठबंधन है। वक़्त के साथ हालातों से लड़ने के लिए, हम तेरे तुम मेरे हम-क़दम बने हैं। रस्मों रिवाज़ो की साख बढ़ाने के लिए! एक दूजे से हम-तुम जुड़े हैं। तुम वचन निभाना मैं निभाऊंगी परंपरा! बस कुछ इसीलिए हम हमसफ़र बने हैं। 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 37 🎀 शीर्षक:- "" गठबंधन "" 🎀 शब्द सीमा नहीं है। 🎀 इस प्रतियोगिता में आप सभी को इस शीर्षक पर collab करना है।