Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मै ख़ुद कहता हूँ मैं ने ही समझा नहीं तूने स

White मै ख़ुद कहता हूँ  मैं ने ही समझा नहीं 
तूने समझा हैं तो मैं भी कुसूरवार नहीं 

चेहरा कभी आँखों से ओझल ना हुआ 
कहता हैं तू मिरा अब वो तलबगार नहीं 

खुमार-ए-इश्क़ में ख़ुदा दिखा ना-इंसा 
जिसके लबों पर मिरा वो अब नाम नहीं  

मिरे छत का क़मर अब फीका-सा लगे 
ग़र  लफ्ज़ो में उसके  वो  जज़्बात नहीं

फ़ना हो गया आशिक़ मोहब्बत में कुमार 
सुना हैं शायरों के बस की  वो बात नहीं
                        — Kumar✍️

©The Unstoppable thoughts #Thinking #Nojoto #nojotowriters #nojotohindi #poem #Poetry #gazal #sadpoetry
White मै ख़ुद कहता हूँ  मैं ने ही समझा नहीं 
तूने समझा हैं तो मैं भी कुसूरवार नहीं 

चेहरा कभी आँखों से ओझल ना हुआ 
कहता हैं तू मिरा अब वो तलबगार नहीं 

खुमार-ए-इश्क़ में ख़ुदा दिखा ना-इंसा 
जिसके लबों पर मिरा वो अब नाम नहीं  

मिरे छत का क़मर अब फीका-सा लगे 
ग़र  लफ्ज़ो में उसके  वो  जज़्बात नहीं

फ़ना हो गया आशिक़ मोहब्बत में कुमार 
सुना हैं शायरों के बस की  वो बात नहीं
                        — Kumar✍️

©The Unstoppable thoughts #Thinking #Nojoto #nojotowriters #nojotohindi #poem #Poetry #gazal #sadpoetry