Nojoto: Largest Storytelling Platform

उत्तर डर कर भाग गया, प्रश्नों की ललकार से प्रश्न

उत्तर डर कर भाग गया, प्रश्नों की ललकार से 
प्रश्न प्रश्न में हुई लड़ाई, खूब चले के तलवार से 
भाव शून्य चेहरों की माया, दिखता बड़ा अजीब
सारी दुनियां त्रस्त हुई है, प्रश्नों के तकरार से 
उत्तर डर कर भाग......
उत्तर बनकर प्रश्न धरा पर, उधम बहुत मचावे
विद्वानों ने चुप्पी साधी, प्रश्नों के भरमार से 
जहां भी देखो प्रश्न खड़ा है, करता खूब किलोल
धन्य विधाता गड़बड़ हो गई, जीत डरे अब हार से
उत्तर डर कर भाग......
संस्कार सभ्यता संस्कृति, कि हो गई बात पुरानी 
सब कोई माडर्न बनत हैं, अजब गजब व्यवहार से
हे शिवशंकर भोले दानी, प्रश्नों ने क्या मन में ठानी
"सूर्य" समस्या बिकट हो गई, प्रश्नों के पतवार से
उत्तर डर कर भाग......

©R K Mishra " सूर्य "
  #प्रश्न#उत्तर  Sethi Ji भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Ashutosh Mishra Dikesh Kanani (Vvipdikesh) Mili Saha