Nojoto: Largest Storytelling Platform

ALone gif हर शक्श यहाँ चेहरे पर नाकाब लिये फिरता ह

ALone gif हर शक्श यहाँ चेहरे पर नाकाब लिये फिरता है।
 एक चेहरा कम होता हैं नोजोटो पर इस लिए  संग  अपने हिजाब लिए फिरता है..।
 कोई दिल मे दर्द तो कोई सबाब लिए फिरता हैं।
 कोई अशिक हैं यहां किसी का तो कोई दोस्ती का लिहाफ लिए फिरता है..।
 कोई किचड़ उछालता किसी के चरित्र पर यहां 
तो कोई गुट तो कोई खुद ही  अपनी सरकार लिए फिरता हैं .।
 ओर कोन सच्चा कोन झूठा यहां हर कोई
 अपनी ही सच्चाई साबूत (स्क्रीनशॉट) के लिए फिरता है।
यहां गिरने कि ओर सभालने कि जिम्मेदारी स्वयं की ले  क्योंकि हर शक्शियत यहां वकील साहब हैं
ओर अपने हक मे सरकार(ब्लॉक करने वाले) लिए फिरता हैं।....

©Manisha patel journey of realization
  #Nijoto #sach#sacha